Burrabazar Robbery – कोलकाता में एक और डकैती की घटना घटी है। इस बार डकैती बड़ाबाजार स्थित एक निजी कंपनी में हुई है।
Burrabazar Robbery
बताया गया कि लुटेरों ने ऑफिस में घुसकर मालिक के सिर पर हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद उसके हाथ-पैर बांध दिए और करीब 15 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
घटना को लेकर बड़ाबाजार थाने में डकैती की शिकायत दर्ज की जा चुकी है। घटना बड़ाबाजार के सिनागॉग स्ट्रीट स्थित एक बहुमंजिला इमारत की पांचवीं मंजिल पर हुई।
बीती शाम को कार्यालय में तीन युवक आये और घटना को अंजाम दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर पता लगाने की कोशिश कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि सबसे पहले, व्यक्ति कार्यालय के अन्दर जाता है। इसके बाद दो और लोग अंदर आये। करीब दस मिनट बाद तीनों हाथ में बैग लेकर जाते दिखे।
व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की कि तीनों लोग काम के बहाने दुकान में घुसे और फिर दरवाजा बंद कर लिया। लुटेरों ने उसके सिर पर रिवाल्वर तान दी। उसके पास पैसों से भरा एक थैला रखा हुआ था। लूटपाट करने से रोकने पर उनकी पिटाई कर दी गई।
इसके बाद लुटेरों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए। वे 15 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर भाग गए। पुलिस ने कहा कि वे पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।
Burrabazar Robbery – दुसरी ओर, पोस्ता इलाके में एक व्यवसायी के बैग से 2 लाख 10 हजार रुपये लूटने का आरोप लगा है। यह घटना लिलुआ के व्यवसायी के साथ स्ट्रैंड रोड और केके टैगोर स्ट्रीट के क्रॉसिंग पर हुई। पोस्ता पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।