सनलाइट, कोलकाता। Burrabazar Ward 42 के पगैयापट्टी में चल रहे सौंदर्यीकरण का स्थानीय दुकानदारों ने विरोध करते हुए वृहस्पतिवार को अपनी दुकान बंद रख तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।
Burrabazar Ward 42
इनका कहना है कि यहाँ फुलवारी बनाने का कोई अर्थ नहीं है क्योंकि यह जगह काफी सकरी है। दुकानदारों के साथ साथ ग्राहकों तथा अन्य राहगीरों का आना जाना होता है।
सुंदरता के लिए पौधे लगाने से जगह काफी छोटी हो जाएगी और सभी को काफी असुविधा होगी।
बड़ाबाजार प्रोग्रेसिव ट्रेडर्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी ने कहा कि सौंदर्यीकरण करने के लिए वैसी जगह होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ब्रेबर्न रोड़ बड़ी सड़क है वहां पर यह कार्य करवाया जा सकता है।
वहीं कुछ दुकानदारों ने कहा कि हम भी पार्टी के समर्थक हैं लेकिन यह कार्य होने से लोगों को दिक्कत होगी। यदि ज्यादा ही है तो बुलडोजर चलवा दिया जाय जिससे पूरी जगह खाली हो जाएगी।
Burrabazar Ward 42 – एक दुकानदार ने बताया कि हाई कोर्ट में इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, हम चाहते हैं जब तक फैसला नहीं आता तब तक काम रोक दिया जाय।
वहीं कुछ दुकानदारों ने स्थानीय पार्षद द्वारा किए जा रहे कार्यों का समर्थन भी किया।
Burrabazar Ward 42 – वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा ने कहा कि बड़ाबाजार को मिनी भारत के रूप में पहचाना जाता है लेकिन किसी ने भी विकास के बारे में नही सोचा।
उन्होंने कहा कि मुझे वार्ड को सुंदर बनाने का अवसर दिया गया है। जब जिम्मेदारी मिली है तो उसे निभाना मेरा कर्तव्य बनता है की क्षेत्र को सुंदर तरीके से सजाया जाय।
महेश शर्मा ने कहा कि मेरा कर्तव्य है कि किसी को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि अभी लोगों को समझ नही आ रहा लेकिन इसके बनने के बाद लोग कहेंगे कि अच्छा काम हुआ है।
शर्मा ने कहा कि कोई कुछ भी कहे लेकिन हम अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।