sunlight news

चलती बस से बाहर गिरा ड्राइवर, यात्रियों की बाल-बाल बची जान

कोलकाता
कोलकाता। रविवार सुबह के समय बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। मैदान थाना इलाके के आउट्राम रोड पर बेलगाम सरकारी बस का दरवाजा अचानक खुल गया जिसकी वजह से चालक बाहर जा छिटका। चालक के नहीं होने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई और जाकर पेड़ में टकराई।
सुबह 8:30 बजे घटी इस दुर्घटना में बस में सवार यात्रियों की जान बाल-बाल बची है। इधर खून से लथपथ हालत में चालक को एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया है, जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए लोगों की जान को खतरे में डालने की गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दुर्घटनाग्रस्त बस की भी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है ताकि यह पता चल सके कि आखिर दुर्घटना हुई कैसे।
Share from here