By Election – कूचबिहार के सिताई में एक बूथ पर ईवीएम के दो बटन को सेलो टेप से टेप किए जाने के आरोप पर हंगामा हो गया।
By Election
वहां के बीजेपी उम्मीदवार दीपक रॉय ने आरोप लगाया कि होकदाह अदाबारी एसएसके प्राइमरी स्कूल बूथ पर ईवीएम बूथ के पहले दो बटन सेलो टेप से टेप किए गए थे
बीजेपी प्रत्याशी ने पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मियों पर ‘लापरवाही’ बरतने का आरोप लगाते हुए बूथ में दाखिल हुए और ईवीएम से सेलोटेप हटा दिया।
घटना को लेकर बूथ पर हंगामा मच गया। भाजपा प्रार्थी की पीठासीन अधिकारी से बहस हो गई। हालांकि, तृणमूल ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण मतदान चल रहा था और बीजेपी प्रत्याशी ने आकर वहां उत्पात मचाया।