By Election – राज्य में छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। तालडांगरा, सिताई, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और मदारीहाट में मतदान चल रहा है।
By Election
मतदान शुरू होने से पहले नैहाटी में तनाव की स्थिति हो गई। आरोप है कि नैहाटी के बूथ नंबर 63 पर बीजेपी एजेंट को बैठने नहीं दिया गया।
आरोप टीएमसी पर लगा है। खबर पाकर नैहाटी के बीजेपी प्रत्याशी रूपक मित्रा उस बूथ पर पहुंचे। उन्होंने बूथ पर जाकर अपनी पार्टी के एजेंट को बैठाया।
उन्होंने कहा, तृणमूल ने एजेंट को बूथ में घुसने नहीं दिया। मैंने आकर उसे बूथ के अंदर बैठाया। मैं इस मामले की रिपोर्ट आयोग को दूंगा, हालांकि तृणमूल ने इस आरोप से इनकार किया है।
