CAA shantanu thakur

CAA – वोट से पहले एक बार फिर सीएए को लेकर आया शांतनु ठाकुर का बयान, कहा – मैं खुद करूंगा आवेदन

बंगाल

CAA – वोट से पहले एक बार फिर सीएए को लेकर बयान आया है। शांतनु ठाकुर ने सीएए के लिए आवेदन करने का अनुरोध किया है।

CAA

शांतनु ठाकुर ने लोगों से कहा कि सीएए के लिए आवेदन करें, हम डिजिटल सत्यापन के दौरान देख लेंगे।

अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाकर नागरिकता दी जाएगी। मैं खुद आवेदन करूंगा। उन्होंने कहा कि ये नागरिकता देने का कानून है लेने का नहीं।

उल्लेखनीय है कि शांतनु ठाकुर ने कई बार कहा था की चुनाव से पहले सीएए लागू होगा जिसके बाद 11 मार्च 2024 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था।

Share from here