breaking news

Cabinet Approves Census 2027 Budget – 2027 में जनगणना के लिए 11,718 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी, जानें अन्य फैसले

देश

Cabinet Approves Census 2027 Budget – पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 3 बड़े फैसले लिए गए हैं।

Cabinet Approves Census 2027 Budget

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “सेंसस 2027 को लेकर फैसला हुआ। इसके लिए 11718  करोड़ का बजट पास हुआ।

यह दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला चरण 1 अप्रैल से सितंबर 2026 तक हाउस लिस्टिंग और हाउसिंग सेंसस। दूसरा चरण फरवरी 2027 में जनसंख्या गणना।”

दूसरा फैसला कोयला लिंकिंग नीति में बड़ा सुधार को लेकर हुआ है, इसके लिए CoalSETU को मंजूरी दी गई है।

ये कोयला आपूर्ति और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए नई नीति लागू करने का फैसला है।

वहीं, तीसरे फैसले में कोपरा-2026 सीजन के लिए MSP पर नीतिगत अनुमति, जो कि नारियल किसानों के हित में अहम फैसला है।

Share from here