breaking news

हाईकोर्ट से मिली 21 जुलाई को उलुबेडिया में सभा करने की अनुमति

बंगाल

कलकत्ता हाई कोर्ट से भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है। आखिरी वक्त में बीजेपी को 21 जुलाई को उलुबेडिया में सभा करने की इजाजत मिल गई है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भाजपा के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को सशर्त सभा करने की अनुमति दे दी, लेकिन सभा के समय में बदलाव कर दिया गया है. कोर्ट ने कहा कि सभा रात 8 बजे शुरू हो सकती है. शाम साढ़े छह बजे से लोग शामिल में शामिल हो सकते है। रात 10 बजे के बाद सभा नहीं हो सकती। इसके अलावा कोर्ट ने कुछ शर्तें भी लगा दी हैं जिसमे कहा गया है कि सभा में 20 से ज्यादा लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। उलुबेरिया के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट को यह तय करने की आजादी दी गई है कि माइक कहां लगाया जाए। सभा भाजपा कार्यालय के सामने होगी।

Share from here