Calcutta High Court

रामपुराहाट मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट का स्वतः संज्ञान, आज दोपहर 2 बजे मामले की सुनवाई

कोलकाता

कलकत्ता हॉइकोर्ट ने बीरभूम जिले के रामपुराहाट की घटना में स्वत: संज्ञान लिया और मामला दर्ज किया। चीफ जस्टिस बेंच आज दोपहर 2 बजे मामले की सुनवाई करेगी।

उल्लेखनीय है कि टीएमसी के उप पंचायत प्रमुख भादू शेख के बम हमले में मारे जाने के बाद एक घर से महिलाओं और 2 बच्चों सहित 7 जले हुए शव बरामद किए गए थे। 

Share from here