Kaliaganj में युवती की मौत को लेकर Calcutta High Court ने राज्य से घटना की जांच पर रिपोर्ट मांगी। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी सुरक्षित रखने की बात कही गई है। उल्लेखनीय है कि कालियागंज में एक छात्रा का शव बरामद किया गया था। उस घटना में मृतका के परिजनों और पड़ोसियों ने दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है। मामले पर सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में केस दायर किया गया है।
