कोलकाता। भारत सरकार ने जहां 59 चीनी ऐप पर बैन लगा दिया है, वहीं कलकत्ता उच्च न्यायालय ने महानगर में चाइनीज मांझा की बिक्री पर रोक लगा दिया है।
महानगर में चाइनीज मांझा के जरिए उड़ाई जा रही पतंग की वजह से फ्लाईओवर क्षेत्रों में लगातार हो रही दुर्घटनाओं और दो लोगों की मौत के बाद लगाई गई जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में लंबे समय से सुनवाई चल रही थी। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से इस पर सफाई भी मांगी थी। इसके बाद ही हाई कोर्ट ने मांझा की बिक्री पर रोक लगाई है। इसके साथ ही कोलकाता पुलिस ने चाइनीज मांझा के जरिए पतंग उड़ाने वालों की धर-पकड़ शुरू कर दी है।
