भर्ती-भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई के सीट प्रमुख को जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने आज दोपहर २ बजे बुलाया है। इस मामले के शुरूआती दौर में पाया गया कि एसएससी की सभी भर्तियों में करीब 8 हजार फर्जी नियुक्तियां की गई हैं लेकिन वास्तविक संख्या अभी पता नहीं चल पाई है। आज जस्टिस अभिजीत गांगुली सीबीआई से जानना चाहते हैं कि ”फर्जी नियुक्तियों की असली संख्या क्या है? ” क्या सीबीआई ने वह सूची आयोग को दी? परीक्षा में 2-3 अंक लाने वालों के अंक बढ़ाकर 52-53 कर दिए गए हैं। यह संख्या क्या है? क्या सीबीआई ने वह सूची बनाकर आयोग को दी है?
