कोलकाता मेडिकल कॉलेज के तीन चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव

कोलकाता
कोलकाता। अब कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के तीन डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया गया है कि प्रसूति विभाग के दो चिकित्सक पहले पॉजिटिव पाए गए। और एक चिकित्सक मेडिकल कॉलेज के क्वॉरेंटाइन वार्ड में तैनात थे।
विज्ञापन
कुछ दिन पहले मेडिकल कॉलेज में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था जिसके बाद उसकी जांच पॉजिटिव निकली थी। उसके संपर्क में दोनों चिकित्सक आए थे। अब ये दोनों भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उस महिला के संक्रमित होने के बाद 12 चिकित्सकों को मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया है।
इनमें से अब तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा दो रोगियों के शरीर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्हें बारासात अस्पताल में भेजा गया है।
Share from here