सनलाइट, कोलकाता। कलकत्ता पिंजरापोल सोसायटी और गौसेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से गौसेवार्थ श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए गौरीशंकर कालुका ने बताया कि सोदपुर गौशाला सभागार के बरसाना हॉल में कथा व्यास श्री मुकुंद जी के सानिध्य में रविवार 8 जनवरी को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा।
उन्होंने बताया कि कथा का समय रोजाना दोपहर दो बजे से साढ़े पांच बजे तक है तथा समापन शनिवार 14 जनवरी को होगा। कालुका ने बताया कि गौसेवार्थ होने वाली इस भागवत कथा के आयोजन हेतु कार्यकारिणी के सभी सदस्य सक्रिय हैं।