Candle march by businessmen

कलाकार स्ट्रीट में व्यवसायी वर्ग द्वारा मोमबत्ती जुलूस

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज कलाकार स्ट्रीट में व्यवसायी वर्ग द्वारा एक विशाल मोमबत्ती जुलूस निकाला गया।

इस जुलूस में बड़ी संख्या में व्यापारियों के अलावा आम लोगों ने भी शामिल हो कर शहीदों को नम आँखों से श्रद्धांजलि दी। यह कैंडल मार्च बड़ा बाजार के विभिन्न क्षेत्रों से निकला। इसमें शामिल लोगों ने कहा कि हम लोग व्यापारी हैं कोई राजनीतिज्ञ नहीं और न ही यह राजनैतिक कार्यक्रम है। यह देश की बात है और हम सब इस देश के नागरिक हैं इसलिए हमलोगों ने किसी बैनर के अन्तर्गत यह कार्यक्रम नहीं किया है।

इस जुलूस में लीलाधर शर्मा, संजय घोड़ावत, रमेश जाजडा, प्रमोद स्वामी, आर पी सिंह, कृष्णा सिंह, रोहित जोशी, बिनोद श्रीमाली, सुशील बान्ठीया, राधेश्याम सारस्वत, संजय अग्रवाल, कैलाश प्रजापति, अजय जोशी, अजय सिंह, मयंक व्यास सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। लोगों में इस हमले को लेकर काफी आक्रोश भरा हुआ था सभी ने भारत माता की जय, आवाज दो हम एक हैं, जो भारत से टकरायेगा चुर चुर हो जाएगा, अमर शहीद अमर रहे के नारे लगाये।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *