breaking news

कैनिंग हत्याकांड मामले में हुई पहली गिरफ्तारी

बंगाल

कैनिंग में 3 लोगों की गोली मारकर हुई हत्या मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है गिरफ्तार पहला का नाम आफताबुद्दीन शेख है। एफआईआर में जिस बशीरुद्दीन शेख का नाम है उसका भाई है आफताबुद्दीन।

पुलिस ने दावा किया कि आफताबुद्दीन ने घटना वाले दिन हत्यारों को तृणमूल पंचायत सदस्य स्वप्न माजी की गतिविधियों की खबर दी थी। कैनिंग के धर्मतला के मैदान में बैठकर हत्या से तीन दिन पहले पूरे मामले की योजना बनाई गई थी।

Share from here