Cash for query मामले में संसद की एथिक्स कमिटी ने महुआ मोइत्रा को और समय दे दिया है।
Cash for Query
महुआ के अनुरोध पर उन्हें 2 नवंबर को पेश होने के लिए कहा गया है। इससे पहले उन्हें 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा गया था।
लेकिन कुछ पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के चलते महुआ ने कुछ दिन और मांगे थे जिसे संसद की एथिक्स कमिटी ने स्वीकार कर लिया है।