बड़ाबाजार से 1 करोड़ नकद के साथ 4 गिरफ्तार

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता में गैरकानूनी तरीके से हवाला कारोबार और नगदी के लेनदेन पर करीब से नजर रख रही कोलकाता पुलिस की टीम ने गैरकानूनी तरीके से एकत्रित कर रखे गए एक करोड़ छह हजार रुपये नगद बरामद करने में सफलता हासिल की है।

बड़ा बाजार से यह बरामदगी हुई है। यह जानकारी गुरुवार रात कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने दी है।

उन्होंने बताया कि कोलकाता पुलिस की पांच खुफिया टीम ने गुप्त सूचना मिलने के बाद कोलकाता में 12 जगहों पर औचक छापेमारी की। इसमें से बड़ाबाजार और पोस्ता थाना इलाके की चार जगहों से 1.06 करोड़ रुपये नगदी बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

उन्होंने बताया कि छापेमारी बउबाजार, जोड़ाबागान, बड़ाबाजार और पोस्ता थाना इलाके में की गई है। गिरफ्तार लोगों की पहचान गौरव प्रजापति, अजय सरावगी (48), बड़ाबाजार के 46 नंबर स्ट्रैंट रोड निवासी मनोज कुमार सिंह और राजेश कुमार बैद के रूप में हुई है।

इन लोगों ने इतनी भारी मात्रा में नकदी क्यों एकत्रित की थी, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। बरामद किए गए नोट्स 100, 200 500 और ₹2000 रुपये के हैं।

प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार रात भर छापेमारी अभियान चलेगा और अधिक नगदी के बरामद होने की संभावना है। और अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि चुनाव के समय हवाला कारोबार और गैरकानूनी तरीके से नकदी के लेनदेन पर लगाम लगाने के लिए कोलकाता पुलिस विशेष तौर पर सतर्क है, इसीलिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

चुनाव आयोग के नियमानुसार ₹50 हजार से अधिक का कैश लेकर जा रहे लोगों के पास अगर वैद्य दस्तावेज नहीं मिलेगा तो सारे रुपये को जब्त करने का नियम है। गुरुवार को बरामद किए गए 1.06 करोड़ नगदी के बारे में चुनाव आयोग को कोलकाता पुलिस की ओर से जानकारी दे दी गई है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *