breaking news

Cauvery Water Dispute – कावेरी जल विवाद पर आज Bengaluru Bandh

अन्य

Cauvery Water Dispute – तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के खिलाफ कर्नाटक में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच Bengaluru Bandh का आह्वान किया गया है।

Cauvery Water Dispute – Bengaluru Bandh

हालांकि बेंगलुरु में विरोध करने वाले दो समूहों में भी विवाद के चलते दो अलग दिन, 26 सितंबर और 29 सितंबर को बंद का आह्वान किया गया है।

पहला बंद मंगलवार को बेंगलुरु में और दूसरा राज्यव्यापी बंद शुक्रवार को होगा। पुलिस ने पूरे शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है और पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है।

कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (CWMA) ने तमिलनाडु को 15 दिनों तक के लिए 5,000 क्यूसेन पानी छोड़ने का आदेश दिया था जिसके बाद से किसान संगठन, कन्नड़ समर्थित संगठन का इस फैसले के खिलाफ विरोध जारी है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कावेरी नदी अभी पानी छोड़ने की स्थिति में नहीं है क्योंकि मानसून में कम बारिश के कारण पानी कि किल्लत हो गई थी और साथ ही अभी नदी के पानी की जरुरत  खड़ी फसलों की सिचाई के लिए भी पड़ेगी

Share