cbfc coruption case

CBFC Corruption Case – एक्टर विशाल के आरोप के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सख्त, होगी जांच

देश मनोरंजन

साउथ के एक्टर विशाल ने कल ही सीबीएफसी पर भ्रष्टाचार (CBFC Corruption Case) के गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद केंद्र सरकार एक्टिव मोड़ में आ गई है।

CBFC Corruption Case

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मामले की जांच के लिए मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी को नियुक्त किया है। वो मुंबई जाकर पूरे मामले की जांच करेंगे।

उल्लेखनीय है कि अभिनेता विशाल ने सेंसर बोर्ड के मुंबई दफ्तर के दो अधिकारियों पर फिल्म को पास करने के बदले साढ़े 6 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।

CBFC Corruption Case

उन्होंने एक वीडियो सन्देश शेयर कर आप बीती बताई। विशाल का दावा है कि उनसे अपनी फिल्म mark antony के हिंदी वर्जन को सेंसर बोर्ड से पास कराने के लिए साढ़े 6 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई।

उनके पास कोई और चारा नहीं था क्योंकि अगले दिन ही उनकी फिल्म की रिलीज़ की तारीख थी।

विशाल के मुताबिक उन्होंने तीन लाख रुपये फिल्म की स्क्रीनिंग और साढ़े तीन लाख रुपये फिल्म के सर्टिफिकेशन के लिए सेंसर बोर्ड के दो अधिकारियों को दिए। अपने पोस्ट में उन्होंने दो लोगों के नाम और उनके अकाउंट नंबर भी शेयर किए हैं।

इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि “अभिनेता विशाल ने सीबीएफसी (सेंसर बोर्ड) में जो भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक सीनियर ऑफिसर को आज ही मुंबई भेजा जा रहा है, ताकी मामले की जांच की जा सके।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि और लोग भी, जिनके साथ सीबीएफसी द्वारा ऐसी घटनाएं हुईं हैं वो उन घटना की जानकारी jsfilms.inb@nic.in पर दे सकते हैं।

Share from here