भर्ती भ्रष्टाचार की जांच में ‘कालीघाट के काकू’ सुजयकृष्ण भद्र के घर सीबीआई (CBI raid in Kolkata) पहुंची। सीबीआई के 6-7 अधिकारी उनके बेहाला स्थित आवास पर पहुंचे हैं। केंद्रीय बल तैनात है। भर्ती भ्रष्टाचार की जांच में सबसे पहले गोपाल दलपति ने ‘कालीघाट के काकू’ का नाम सामने लिया था। कुंतल घोष नौकरी बिक्री के पैसे कहाँ पहुँचाता था इसी सवाल के जवाब में गोपाल दलपति ने “कालीघाट की काकू” की बात कही थी। उसने दावा किया कि कुंतल घोष ‘कालीघाट के काकू’ को पैसे पहुंचाता था।
