सीबीआई ने तृणमूल विधायक अदिति मुंसी के पति देवराज चक्रवर्ती को तलब किया है। चुनाव बाद हिंसा मामले में सीबीआई देबराज चक्रवर्ती को तलब किया है। सीजीओ कॉम्प्लेक्स में आज सुबह 11 बजे हाजिरी होने का आदेश है।
केष्टपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता प्रसेनजीत दास का झूलता शव विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद 3 मई को बरामद किया गया था। मृतक के परिवार ने बागुईआटी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।