कोलकाता में मना कांग्रेस प्रत्याशी बी डी कल्ला की जीत का जश्न

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस के प्रत्याशी बी डी कल्ला की जीत का जश्न कोलकाता के कलाकार स्ट्रीट में भी मनाया गया।
गौरतलब हो कि बड़ाबाजार में भी बीकानेर प्रवासियों की संख्या बहुत है। पुष्करणा समाज ने अपने पसंदीदा प्रत्याशी के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप हो या फ़ेसबुक या शाम को होने वाली चौपाल, सबमे अपनी जी जान लगा दी। और आज बी.डी. कल्ला के जितने की खबर से उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। चुनाव की घोषणा से लेकर कल्ला को टिकट न मिलने, फिर वापस टिकट मिलने से लेकर आज नतीजे के दिन तक जोशी और कल्ला के समर्थकों में जुबानी जंग सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही थी। कोई कल्ला की जीत के लिए सोशल साइट्स पर अपने विचार लिख रहा था तो कोई गोपाल जोशी के लिये। इन्ही के बिच कुछ ऐसे भी थे जो लोगो से चुनाव के चक्कर में आपसी प्रेम को ख़राब न करने की अपील कर रहे थे। आज नतीजे घोषित होते ही कल्ला समर्थकों ने मिठाइयाँ बाँट कर ख़ुशी जाहिर की। इस मौके पर शिव कुमार व्यास, सन्तोष कुमार व्यास, शशांक देरसरी, मनोज व्यास, लाली छंगाणी, रमेश पुरोहित, मनीष बिस्सा, विजय कुमार, मनु व्यास, किशन कुमार बिस्सा, नागेश व्यास, जय कुमार व्यास, महेन्द कुमार पुरोहित, राम पुरोहित, अंतु किराडू, शिव दयाल व्यास, विश्वनाथ व्यास, दामोदर व्यास एवं नारायण दास व्यास उपस्थित थे। नारायण दास व्यास ने कहा कि बीकानेर के विकास पुरुष कल्ला साहब जिनको 10 वर्ष पूर्व परिसमन नए लोग जुड़े जिन्होंने इनको महत्व नही दिया लेकिन 10 वर्ष की वर्तमान विधायक की निष्क्रियता से बीकानेर के लोगो ने एक बार पुनः कल्ला जी को निर्वाचित किया। कल्लाजी की जीत ने बडबोलो की हेट्रिक का जबाब शानदार तरीके से देकर छठी बार विधायक के रूप में भेजा। बी ड़ी कल्ला की जीत से बीकानेर का विकास रथ का पहिया पुनः गतिशील होगा और बीकानेर राजस्थान के सभी जिलों में अपना पुनः परचम फहराएगा।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस वापसी करती दिख रही है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *