स्वर्ण मंदिर बेअदबी की घटना के बाद केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को अलर्ट जारी किया है। केंद्र सरकार ने पंजाब के तमाम धार्मिक स्थलों, डेरों, मंदिरों, गुरुद्वारों और अन्य सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए धार्मिक स्थल का इस्तेमाल करने की आशंका है। पंजाब में दंगे भड़काने और धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए किसी भी धार्मिक स्थल पर बेअदबी या अन्य घटना करके माहौल बिगाड़ने की साजिश हो सकती है।
केंद्र सरकार ने सारे धर्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और लगे कैमरे चेक करने के निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही सीसीटीवी के डीवीआर में एक महीने का डाटा रखने के निर्देश दिया गया है।
अलर्ट में तमाम धार्मिक स्थलों पर पंजाब पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने और नजर रखने के निर्देश केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए हैं।