Central Drug Control – देश में कुल 93 दवाएं केंद्रीय औषधि नियंत्रण परीक्षण में विफल रहीं है। इस सूची में कई बड़ी कम्पनी के नाम शामिल है।
Central Drug Control
इसमें पश्चिम बंगाल फार्मास्यूटिकल्स के रिंगर लैक्टेट के 16 बैच और अन्य सलाइन भी शामिल हैं। जिसमें बैक्टीरिया मिला है।
बताया गया है कि हृदय संबंधी समस्याओं के लिए उपयोग की जाने वाली दवाएं टेल्मिसर्टन, एमोक्सिसिलिन और पोटेशियम क्लैवुलैनेट भी परीक्षण में असफल रहीं।
फेल होने वाली सूची में न्यूरोलॉजिकल रोगों के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा, पैरासिटामोल, दर्द निवारक दवा, एंटीबायोटिक्स और बच्चों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली खांसी की दवा भी शामिल हैं।
इन दवाइयों में विंग्स बायोटेक की विंकोल्ड जेड, केरला स्टेट ड्रग की सेट्राजिन सिरप, मेक्सगरेल 75, सिनकोल्ड जैसी कई दवाइया शामिल है।







