Central Force की 100 और टीमें पश्चिम बंगाल में आ रही है। अब तक 177 कंपनी बलों को बंगाल के विभिन्न जिलों में तैनात किया जा चुका है। इस बार 100 कंपनी फोर्स और आ रही है।
Central Force
नतीजतन, बंगाल में चुनाव के लिए अब तक 277 कंपनी फोर्स की पुष्टि हो चुकी है। पहले फेस का मतदान 19 अप्रैल को है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो 100 कंपनी फोर्स के पहले दौर के मतदान से पहले बंगाल पहुंचने की संभावना है।
इन 100 कंपनी बलों में 55 कंपनियां सीआरपीएफ की और 45 कंपनियां सीमा रक्षकों की हैं। लेकिन क्या फिर भी हर बूथ पर केंद्रीय बल रखना संभव होगा?
इसे लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, आयोग ने आश्वासन दिया है कि चुनाव सुचारू रूप से कराने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएंगे।
