breaking news

पेट्रोल डीजल के दामो में गिरावट, केंद्र ने घटाई एक्साइज ड्यूटी

देश

देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट होने वाली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी जानकारी दी है। पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी घटाई गयी है। इससे पेट्रोल की कीमत में 9.5 प्रति लीटर गिरावट आएगी और डीजल 7 प्रति लीटर कम होगी। पेट्रोल और डीजल की नयी दर आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम कर रही है। 

निर्मल सीतारमण ने कहा कि हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी।

Share from here