सनलाइट, कोलकाता। रतनगढ़ विधानसभा के विधायक अभिनेष महर्षि एवं राजस्थान भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर के कोलकाता प्रवास के दौरान छापर नागरिक परिषद ने भव्य सम्मान किया।
सम्मान समारोह के दौरान प्रवासी छापर वासियों से विधायक महर्षि ने खुल कर बात की और कहा कि राजस्थान में किसी तरह का कार्य हो मुझसे सम्पर्क करें में आपका कार्य करवाने का पूरा प्रयास करूँगा। इसी दौरान छापर देवाणी रोड पर भी चर्चा की गई तो उन्होंने कहा मुझे याद है मेने चुनाव के समय आपसे वादा किया था और में आज भी उस पर कायम हूँ में उस पर कार्य कर रहा हूँ, मुझे उसके लिए कुछ भी करना पड़े में करूँगा आप भरोषा रखें।
स्वागत समारोह को सफल के लिए मदन सूंठवाल, सीताराम शर्मा, कैलाश पेड़ीवाल, हरिप्रसाद शर्मा, शंकर लाल बोरायडा, रमेश शर्मा दाधीच की मुख्य भूमिका रही। उक्त जानकारी छापर नागरिक परिषद के सदस्य कृष्णगोपाल सूंठवाल ने दी।
