Champions Trophy 2025 से पहले भारत को झटका लगा है। टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
Champions Trophy 2025
पीठ की समस्या के कारण जसप्रीत इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में उनको ये चोट लगी थी।
सेलेक्शन कमेटी ने हर्षित राणा को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है। वहीं सेलेक्टर्स ने एक और फैसला किया है।
ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बाहर कर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में चुना है। बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपडेटेड स्क्वाड का एलान किया है जिसमें यही दोनों बदलाव हैं।
भारतीय स्क्वाड – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।