Chandrima Bhattacharya – तृणमूल में फेरबदल के बीच चंद्रिमा भट्टाचार्य को और जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें तृणमूल लीगल सेल की चेयरपर्सन की जिम्मेदारी दी गई है।
Chandrima Bhattacharya
उन्हें मलय घटक की जगह जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी ने पहले ही बयान जारी कर जानकारी दे दी है। चंद्रिमा भट्टाचार्य पार्टी और मंत्री मंडल में भी है।
चंद्रिमा इससे पहले चार साल तक राज्य के विधि मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। इस बार पार्टी ने उन्हें विधि प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया है।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, हाल के दिनों में राज्य को एक के बाद एक मामलों में अदालतों में बार-बार झटके खाने पड़े हैं।
ऐसे में पार्टी ने चंद्रिमा को लीगल सेल का प्रमुख बनाकर पार्टी के लीगल सेल को मजबूत करने की कोशिश की है। देखना यह है कि चंद्रिमा नई जिम्मेदारी को कैसे संभालती हैं।
