70 साल बाद देश के कूनो नेशनल पार्क में दिखेंगे चीता

देश मध्य प्रदेश

70 साल बाद देश में एक बार फिर चीता (Cheetah) युग की शुरुआत होने जा रही है। नामीबिया (Namibia) से 8 चीते ग्वालियर एयरबेस (Gwalior Airbase) पर लैंड करने के बाद कुनों पार्क लाए जा चुके है। पीएम मोदी भी पहुंच चुके हैं। तीन चीतों को पीएम मोदी ने कुनों पार्क में छोड़ा। 

नामीबिया से आए 8 चीतों में तीन नर और पांच मादा तेंदुए शामिल हैं। एयरपोर्ट पर सबसे पहले पशु चिकित्सक चीतों के स्वास्थ्य की जांच हुई।

नामीबिया से भारत लाने के लिए विमान में विशेष माप वाले पिंजरे बनाए गए थे। करीब 11 घंटे की यात्रा करके ये चीते शनिवार सुबह ग्वालियर में उतरे। ग्वालियर से इन्हें विशेष चिनूक हेलीकॉप्टर से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाया गया था।

Share