आज तमिलनाडु के चेन्नई में चेस ओलंपियाड की शुरुआत हो रही है। 44वें चेस ओलंपियाड का आयोजन चेन्नई में हो रहा है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
यह ओलंपियाड 28 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त को खत्म होगा। पहले यह इवेंट रूस में होना था, लेकिन रूस-यूक्रेन की जंग की वजह से इसे चेन्नई के महाबलीपुरम में शिफ्ट किया गया था। इस इवेंट में कुल 2000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जो कि 200 देशों के खिलाड़ी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इवेंट को लेकर ट्वीट भी किया। पीएम मोदी ने लिखा कि मैं चेन्नई में होने वाले 44वें चेस ओलंपियाड के उद्घाटन के दौरान चेन्नई में मौजूद रहूंगा। यह भारत के लिए एक स्पेशल टूर्नामेंट है, गर्व की बात है कि इसका आयोजन भारत में हो रहा है। इस इवेंट का तमिलनाडु में होना और भी खास है, क्योंकि यहां का शतरंज से खास रिश्ता है।
