breaking news

Chhath Puja – छठ पूजा की सुबह घटना – गंगा स्नान के दौरान दो भाई लापता

बंगाल

Chhath Puja – छठ पूजा की सुबह दुखद घटना घटी। गंगा स्नान के दौरान दो भाई लापता हो गए हैं। घटना कटवा के देवराज घाट की है।

Chhath Puja

आज सुबह गंगा स्नान के दौरान दो भाई शिवम साव (उम्र करीब 20) और सुजन साव (उम्र करीब 23) लापता हो गए। दोनों कटवा नेशनल पाड़ा में रहते हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुबह अपने पिता और चाचा के साथ छठ पूजा की रस्में निभाने के बाद दोनों भाई गंगा स्नान करने गए थे।

अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गए। परिवार के सदस्यों ने मदद के लिए चिल्लाया तो स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ।

तुरंत ही गोताखोर टीम और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। श्रद्धालुओं की खुशी और भक्ति के बीच अचानक इस दुखद घटना की खबर से सभी स्तब्ध रह गए

Share from here