Chhath Puja – छठ महापर्व पर रेलवे स्टेशनों पर गूंज रहे छठ गीत

देश

Chhath Puja – सनलाइट,कोलकाता। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर भारतीय रेलवे ने एक नई पहल की है।

Chhath Puja

देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों की उद्घोषणा प्रणालियों से अब ट्रेन संबंधी सूचनाओं के साथ-साथ छठ पूजा के भक्तिपूर्ण गीत भी गूंज रहे हैं।

यह प्रयोग पहली बार किया गया है, जिसका सीधा उद्देश्य दूरदराज से अपने घरों को लौट रहे लाखों यात्रियों को त्योहार की भावना और बिहार की सोंधी संस्कृति से जोड़ना है।

सांस्कृतिक महक से सराबोर स्टेशन – ‘मंगीला हम वरदान हे गंगा मइया’, ‘छठी माई के करब हम वरतिया’ और ‘केलवा के पात पर उगेलन सुरुजदेव’ जैसे पारंपरिक और मन को छूने वाले गीत वातावरण में भक्ति और उल्लास का संचार कर रहे हैं।

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के 30 से अधिक स्टेशनों, जिनमें रांची, टाटानगर, बोकारो स्टील सिटी, शालीमार, संतरागाछी, खड़गपुर, बालेश्वर और पुरुलिया शामिल हैं, पर इन गीतों का नियमित प्रसारण हो रहा है।

सिर्फ पूर्वी भारत ही नहीं, बल्कि नई दिल्ली, दिल्ली आनंद विहार, गाज़ियाबाद जैसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के स्टेशनों से लेकर पटना, दानापुर, हाजीपुर, भागलपुर, जमालपुर, सोनपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और कानपुर सेंट्रल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी छठ गीतों की गूंज सुनाई दे रही है।

रेलवे के इस सांस्कृतिक प्रयोग को यात्रियों के बीच भारी सराहना मिल रही है। विशेषकर, महिला यात्रियों को इन गीतों को गुनगुनाते हुए देखा जा सकता है।

भारतीय रेल ने इस भारी भीड़ को संभालने के लिए इस वर्ष युद्धस्तर पर तैयारियां की हैं। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए भारतीय रेल ने 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनों के फेरों (ट्रिप) का संचालन किया है, जो एक रिकॉर्ड है।

Chhath Puja – रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए स्टेशनों पर पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के आराम से इंतजार करने के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं।

सुरक्षा के लिए आरपीएफ कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती और सीसीटीवी कैमरों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि महापर्व की यह यात्रा पवित्रता और शांति के साथ संपन्न हो।

Share from here