earthquake

Chile Earthquake – चिली के एंटोफगास्टा में 6.1 तीव्रता का भूकंप, अलर्ट जारी

विदेश

Chile Earthquake – चिली के एंटोफगास्टा में 6.1 तीव्रता का भीषण भूकंप आया, जिससे हलचल मच गई है। फिलहाल तक किसी नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।

Chile Earthquake

यूरोपीय-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने इस भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया कि इसका केंद्र पृथ्वी की सतह से 104 किलोमीटर की गहराई पर था।

भूकंप के बाद से ही अधिकारियों ने स्थिति पर नजर रखते हुए नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर बने रहने की अपील की है।

हालांकि, कोई बड़ा नुकसान सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि और भी भूकंप के झटके महसूस किए जा सकते हैं।

Share from here