breaking news

China Respiratory Disease – चीन में फैल रही नई बीमारी के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिए खास निर्देश

देश स्वास्थ्य

China Respiratory Disease – चीन में बच्चों में बढ़ती सांस की तकलीफ के मामलों में बढ़ोतरी के बीच केंद्र एक्शन में है।

China Respiratory Disease

सरकार ने राज्य सरकारों से पब्लिक हेल्थ और अस्पताल की तैयारियों के उपायों की तुरंत समीक्षा करने को कहा हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में उभरती सार्वजनिक स्वास्थ्य स्थिति के मद्देनजर श्वसन संबंधी बीमारियों के खिलाफ तैयारियों के उपायों की सक्रिय समीक्षा करने का निर्णय लिया है।

सभी राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ‘कोविड-19 के संदर्भ में संशोधित निगरानी रणनीति के लिए परिचालन दिशानिर्देश’ लागू करेंगे।

जिला और राज्य निगरानी द्वारा ILI/SARI के रुझानों की बारीकी से निगरानी की जाएगी।

श्वसन संबंधी बीमारी में वृद्धि मुख्य रूप से इन्फ्लूएंजा, माइकोप्लाज्मा निमोनिया, SARS-CoV-2 जैसे सामान्य कारणों से होती है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। पैनिक की कोई जरूरत नहीं है।

Share from here