Chinmay Krishna Das – बांग्लादेश में चिन्मयकृष्ण दास के खिलाफ मामले की सुनवाई आज होनी है। पहले ये सुनवाई 3 दिसंबर को होनी थी।
Chinmay Krishna Das
चटगांव अदालत ने मामले की सुनवाई 2 जनवरी तक स्थगित कर दी थी। चिन्मयकृष्ण अभी भी चटगांव जेल में बंद है।
पिछली सुनवाई से पहले चिन्मयकृष्ण दास के वकील पर हमला किया गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस्कॉन की कोलकाता शाखा के प्रवक्ता राधारमण दास ने जानकारी दी थी।
आज चटगांव कोर्ट में मामले की सुनवाई होती है या नहीं और अगर होती है तो मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है इसपर सबकी नजर रहेगी।