चौरंगी विधानसभा – स्थानीय प्रत्याशी की मांग हुई तेज

कोलकाता

भारतीय जनता पार्टी द्वारा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने के बाद से ही कई जगहों पर कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई। इन्ही विधानसभा क्षेत्रों में से एक है उत्तर कोलकाता जिला की चौरंगी विधानसभा। इस सीट पर भाजपा ने कांग्रेस नेता दिवंगत सोमेन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा के नाम की घोषणा की थी।

 

नामों की घोषणा के तुरंत बाद ही शिखा मित्रा ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वे भाजपा के टिकट पर चुनाव नही लड़ रही है।

 

वहीं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उत्तर कोलकाता जिला उपाध्यक्ष राजेश राय के समर्थन में उन्हें टिकट देने की मांग तेज कर दी। कार्यकर्ताओं का कहना है कि लगातार दो बार से जिला उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए राजेश राय चौरंगी विधानसभा के प्रभारी भी रह चुके हैं और क्षेत्र की पूरी जानकारी है। कपिल जायसवाल ने कहा कि राजनैतिक, सामाजिक कार्यो में सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराने वाले राजेश राय एक चर्चित चेहरा है जो हिन्दी भाषियों के साथ ही अन्य सभी मतदाताओं को साध सकते हैं।

 

अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं सूरज अग्रहरि तथा सुनीता यादव के अनुसार पार्टी यदि साफ छवि वाले राजेश राय को चौरंगी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित करती है तो यह सीट आसानी से भाजपा के खाते में आ सकती है। इस सम्बंध में पूछने पर राजेश राय ने बताया कि पार्टी निर्णय सर्वोपरि है जिसका वे सम्मान करते हैं। शीर्ष नेतृत्व जो भी दायित्व देगा उसे वे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेंगे।

Share from here