गौ तस्करी मामले में इनामुल हक से पूछताछ के लिए सीआईडी की टीम दिल्ली पहुंची। इनामुल से कल पूछताछ की संभावना है। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद इनामुल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। इनामुल के तीन भतीजों पर भी गौ तस्करी का आरोप है। इनके खिलाफ सीआईडी ने चार्जशीट भी दाखिल की है, तीनों फरार हैं।
