breaking news

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ हो सकते हैं देश के अगले चीफ जस्टिस, सीजेआई यूयू ललित ने सरकार को भेजा नाम

देश

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के 50वें CJI होंगे। CJI यूयू ललित ने कानून मंत्री किरन रिजिजू को उनके नाम की सिफारिश की है। CJI ललित 8 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवंबर को CJI के रूप में शपथ लेंगे। CJI ललित ने मंगलवार सुबह SC के जजों की उपस्थिति में जस्टिस चंद्रचूड़ को अपने पत्र की एक कॉपी सौंपी।

Share from here