Birthday पर CM Arvind Kejriwal को याद आए सिसोदिया, ट्वीट कर लिखा- ‘I miss Manish’

दिल्ली

दिल्ली के CM Arvind Kejriwal का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम Manish Sisodia को याद करते हुए आप सरकार की ओर से एक भावुक संकल्प भी व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि आज मेरा जन्मदिन (Arvind Kejriwal Birthday) है। कई लोग अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! लेकिन मुझे मनीष की याद आती है। वह झूठे मामले में जेल में है।

‘I miss Manish’ – CM Arvind Kejriwal on his birthday

अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा दिल्ली के लोगों से यह अपील करता हूँ कि आइए, आज हम सब प्रतिज्ञा करें – कि हम भारत में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे। वही, मजबूत भारत की नींव रखेगा। इससे भारत को नंबर एक बनाने और हमारे सपने को साकार करने में मदद मिलेगी। मुझे उम्मीद है इससे मनीष भी खुश होंगे।

Share from here