कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के लिए किसी को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश नहीं करेगी और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई के लिए उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के दांव पर भरोसा है। बंगाल के लिए पार्टी के रणनीतिकार व भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद दल अपने मुख्यमंत्री का चुनाव करेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश भाजपा में समीक्षा बैठक हो रही है। पिछले लॉक डाउन व गणेश चतुर्थी के कारण पिछले चार दिनों से बैठक स्थगित थी, लेकिन कल से फिर से समीक्षा बैठक शुरू होने की संभावना है। इस बैठक में पार्टी विधानसभा चुनाव की रणनीति बना रही है।
विजयवर्गीय ने कहा कि अभी के लिए यह तय किया गया है कि हम किसी को भी अपने मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर पेश नहीं करेंगे। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। एक बार सत्ता में आने के बाद विधायक दल केंद्रीय नेतृत्व से परामर्श के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी पसंद का फैसला करेगा।
