CM Mamata Banerjee – केंद्रीय जांच एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व में आज विरोध जुलूस निकाला गया।
CM Mamata Banerjee
यह विरोध जुलूस जादवपुर 8बी बस स्टैंड से शुरू हुआ और हाजरा मोड़ पर पहुँच कर समाप्त हुआ। इसके बाद सीएम ने अपनी बात रखी।
सीएम ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि कल जो मैंने किया वो आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के चेयरपर्सन के तौर पर किया और कुछ अन्याय नही किया।
सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा में जोर कर के जीत हासिल की अब बंगाल में आना चाहते हैं। सीएम ने कहा पर बंगाल में उन्हें खेचु मिलेगा।
सीएम ममता बनर्जी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे खेंचु का मतलब नही पता आप लोग सर्च कर लीजिए।
सीएम ने कहा कि EC में बैठे हुए वेनिश कुमार अमित शाह के को ओपरेटिव विभाग में थे लेकिन वेनिश कुमार लोगों के वोट वेनिश नही कर सकते।
CM Mamata Banerjee ने कहा कि आघात करने से प्रत्याघात कैसे होता है ये आज हमारे तृणमूल सांसदों ने दिल्ली में दिखा दिया।
उन्होंने कहा कि यहां तो रेड कार्पेट बिछाकर पुलिस आपकी सभा कराती है। परमिशन नही मिलने पर कोर्ट से आप परमिशन ले आते हैं।
सीएम ने कहा हर जगह अपने लोगों को बैठा रखा है। हालांकि सीएम ने साफ किया कि वे जुडिसरी पर सवाल नही उठा रहीं।
सीएम ने नाम लेकर कहा कि कोयला घोटाले का सारा पैसा अमित शाह खाते हैं। अडॉप्टेड बेटे के माध्यम से पैसा उनतक पहुचता है।
सीएम ने शुभेंदु अधिकारी का नाम लेकर कहा कि मैं चेयर पर हूँ इसलिए पेन ड्राइव जारी नही की। सीमा पार करने पर भांडा फोड़ दूंगी।
सीएम ने कहा कि IPAC ने 2014 में भाजपा के लिए प्रचार किया था। चंद्रबाबू सहित कई लोगों के लिए भी काम किया है।
सीएम बनर्जी ने कहा कि भाजपा कान काटा पार्टी, हमलावर पार्टी, दंगाकारी पार्टी है। ऐसी पार्टी कभी नही देखी।
CM Mamata Banerjee ने कहा कि स्वाधीनता के समय पार्टी जन्मी भी नही थी और अब महात्मा गांधी, ईश्वर चन्द्र विद्यासागर, रवींद्रनाथ टैगोर को हर जगह से हटा रही है।
सीएम ने अमित शाह के बेटे जय शाह का नाम लिए बिना उनपर भी हमला बोला। सीएम ने कहा कि वो ब्लॉक प्रेसिडेंट के लायक नही हैंऔर इंटरनेशनल प्रेसिडेंट बने हुए हैं।
