CM Mamata banerjee – पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज कालेज स्क्वायर से डोरिना क्रासिंग तक पदयात्रा की। पदयात्रा के बाद उन्होंने एक सभा को संबोधित किया।
CM Mamata banerjee
सीएम ने कहा कि सन्देशखाली को लेकर गलत संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कुछ घटना हो सकती है, पांचों अंगुली बराबर नही है।
उन्होंने कहा कि कुछ जगह मेरे संज्ञान में नही हो सकती है लेकिन संज्ञान में आने पर तुरंत एक्शन होता है और टीएमसी कर्मी को गिरफ्तार करने में हिचकती नही।
CM Mamata banerjee ने कहा कि बीजेपी का काम है ईडी सीबीआई लगाओ, जेल में भरो और जोर लगाकर जीत जाओ। उन्होंने कहा कि बीजेपी तो ऐसे ही जीत सकती है तो बंगाल को बदनाम क्यो करती है।
सीएम ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि पिंटू बाबू को इतना गुस्सा क्यों आता है। कल भाषण दे रहे थे कि बंगाल में महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ उन्हें बिहार, यूपी, मणिपुर नही दिखता।
अभिजीत गंगोपाध्याय को लेकर उन्होंने कहा कि न्याय की कुर्सी पर बैठकर बीजेपी जॉइन करने की बात करने वाले न्याय क्या करेंगे। उन्होंने कहा अच्छा हुआ चेहरे पर से मुखोटा उतर गया।
उन्होंने कहा लोगों की नोकरी खाकर नेता बन गए आपका फैसला जनता करेगी। सीएम ने कहा कि आपके सामने छात्र को ही खड़ा करूंगी क्योंकि आपने छात्रों की नौकरी खाई है।
उन्होंने कहा कि रोज एक PIL खाकर भाजपा की बात हजम कर जाते हैं। सीएम ने कहा सिख भाइयों का भी असम्मान हुआ। पगड़ी देखकर उन्हें खालिस्तानी कहा गया।
सीएम ने बिना किसीका का नाम लिए कहा कि युद्ध में गद्दारी करने वाले को गद्दार कहते हैं। सीएम ने कहा कि वे भूल गए हैं कि जैसे दिन होता है वैसे रात भी होती है। आज आप सूर्योदय देख रहें हैं कल सूर्यास्त भी देखेंगे।