CM Mamata Banerjee आज दो चुनावी सभा करेंगी। एक सभा पूर्वी बर्दवान की मेमारी में होगी तो दूसरी नदिया के तेहट्ट में होगी।
CM Mamata Banerjee
आज वे बर्दवान पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार शर्मिला सरकार के लिए प्रचार करेंगी। उनकी दूसरी सभा कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र के तेहट्टा में है। ममता वहां तृणमूल उम्मीदवार महुआ मैत्रा के लिए प्रचार करेंगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बर्दवान पूर्व लोकसभा क्षेत्र के मेमारी में भाजपा उम्मीदवार असीम सरकार के लिए प्रचार किया था।
पीएम मोदी भी 3 मई को कृष्णनगर में सभा करेंगे। ये सभा भाजपा प्रत्याशी अमृता रॉय के समर्थन में होगी।
