Rameswaram Cafe Blast mamata banerjee

CM Mamata Banerjee आज नैहाटी में करेंगी बोड़ो माँ के दर्शन

कोलकाता

CM Mamata Banerjee – नैहाटी उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज प्रसिद्ध बोड़ो माँ मंदिर में पूजा करेंगी।

सीएम का नैहाटी दौरा काफी अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के प्रभारी पुलिस अधिकारियों ने नैहाटी में बोड़ो माँ पूजा समिति के ट्रस्टियों के साथ एक विशेष बैठक की।

बैठक में बैरकपुर के पुलिस आयुक्त आलोक राजोरिया, बैरकपुर उपमंडल के गवर्नर सौरभ बारिक और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share from here