sunlight news

दुर्गा पूजा को लेेेकर पूजा कमिटियों के साथ बैठक 25 सितंबर को

कोलकाता
कोलकाता। राज्य में होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार को कोलकाता पुलिस नगर निगम अधिकारियों  के साथ बैठक करने जा रही है। इस बैठक में दमकल और सीईएससी  को भी बुलाया गया है। 
दरअसल इस बार कोरोना की वजह से दुर्गापूजा के पहले ही विभिन्न प्रश्न उठने लगे है। एक तरफ  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वास्थ्य नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है। पूजा आयोजकों ने भी आश्वासन किया है कि इस निर्देश को माना जायेगा। लेकिन सवाल यह है कि वास्तव में इसका पालन कैसे किया जाएगा? इन सभी सवालों को लेकर बैठक में चर्चा होनी है। 
मंगलवार को होने वाली बैठक में कोलकाता नगरपालिका के इंजीनियरों के अलावा राज्य सरकार के लोक निर्माण  विभाग , केएमडीए, बंदरगाहों और एचआरबीसी के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया हि। इस बैठक में कोलकाता नगरपालिका के मुख्य प्रशासक फिरहाद हाकिम भी शामिल होंगे। 
Share from here