पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने हुए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है।
सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया है। इसमें लिखा है, “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि। उन्होंने हमें जय जवान जय किसान का प्रेरणादायक स्लोगन दिया है। हम अपने किसान भाइयों और बहनों के प्रति गौरवान्वित हैं। किसान हमारे देश के हीरो हैं। केंद्र सरकार को तुरंत किसान विरोधी कानूनों को वापस लेना चाहिए।”
