कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार से राज्य में शुरू होने वाली माध्यमिक की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। सोमवार सुबह सीएम ने इस बारे में ट्वीट किया। ममता ने लिखा, “माध्यमिक की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। मैं सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दे रही हूं।”
सीएम ने मदरसा और उर्दू बोर्ड के छात्र-छात्राओं के लिए अलग से संदेश प्रेषित किया। ममता ने लिखा, “मदरसा बोर्ड और मदरसा हाई स्कूल से माध्यमिक परीक्षा देने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दे रही हूं।”
बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, ‘दो लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा देंगे। पिछले साल के मुकाबले लड़कियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।’ अधिकारी ने यह भी बताया कि पिछले साल से सबक लेते हुए परीक्षा के दौरान गड़बड़ियों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त कदम उठाए गए हैं।
पहली भाषा: 12 फरवरी
दूसरी भाषा : 13 फरवरी
इतिहास: 15 फरवरी
भूगोल: 16 फरवरी
गणित: 18 फरवरी
भौतिक विज्ञानं : 19 फरवरी
लाइफ साइंस: 20 फरवरी
ऐच्छिक विषय: 22 फरवरी
