कोयला तस्करी के मामले में पुरुलिया के बागमुंडी के तृणमूल विधायक सुशांत महतो को ईडी ने तलब किया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक तृणमूल विधायक को कल सुबह 11 बजे तक दिल्ली मुख्यालय तलब किया गया है।
इसके अलावा ईडी ने मंत्री मलय घटक को भी कल फिर दिल्ली तलब किया है। कोयला घोटाले में मंत्री को चौथी बार तलब किया गया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक कोयला तस्करी में वित्तीय लेन-देन से जुड़ी जानकारी को सामने रखते हुए तृणमूल के विधायकों और मंत्रियों से पूछताछ की जाएगी।